आपकी EMI बढ़ने जा रही है। RBI ने बुधवार (8 जून) को इंटरेस्ट रेट आधा फीसदी बढ़ा दिया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया गया है। इसका मतलब है कि आपकी ईएमआई बढ़ने जा रही है। पिछले महीने 4 मई को RBI रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाया था। इसके बाद बैंकों ने तुरंत लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया था।