Get App

EPFO: कब लॉन्च होगा 3.0? ATM से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड का पैसा

EPFO: क्या कभी सोचा है कि पीएफ का पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाए जितना मोबाइल से पैसे भेजना? जल्द ही ऐसा हकीकत में होने वाला है। EPFO अपना नया वर्जन EPFO 3.0 लाने जा रहा है, जिसमें सदस्यों को अब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:06 PM
EPFO: कब लॉन्च होगा 3.0? ATM से निकाल सकेंगे प्रॉविडेंट फंड का पैसा
EPFO: क्या कभी सोचा है कि पीएफ का पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाए जितना मोबाइल से पैसे भेजना?

EPFO: क्या कभी सोचा है कि पीएफ का पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाए जितना मोबाइल से पैसे भेजना? जल्द ही ऐसा हकीकत में होने वाला है। EPFO अपना नया वर्जन EPFO 3.0 लाने जा रहा है, जिसमें सदस्यों को अब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सिर्फ UPI ऐप या एटीएम कार्ड से मिनटों में पीएफ का पैसा आपके हाथ में होगा। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन पीएफ फॉर्म नहीं भरना होगा। अब बस ATM से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे।

EPFO 3.0 से जुड़े सवाल-जवाब

1. EPFO 3.0 क्या है?

यह कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का नया डिजिटल सिस्टम है, जो पीएफ निकालने और सेवाओं को तेज, आसान और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए लाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें