EPFO Auto Claim: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 24 जून 2025 को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है। पहले यह लिमिट ₹1 लाख थी।
EPFO Auto Claim: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 24 जून 2025 को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है। पहले यह लिमिट ₹1 लाख थी।
यह बदलाव उन EPFO सदस्यों के लिए राहत लेकर आया है जो आपात स्थिति में जल्दी फंड की जरूरत महसूस करते हैं। यह जानकारी PTI की रिपोर्ट में दी गई है।
कोविड के दौरान शुरू हुई थी यह सुविधा
EPFO ने ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की थी ताकि सदस्य बिना किसी देरी के अपने फंड से रकम निकाल सकें। अब इस लिमिट को पांच गुना बढ़ाकर संगठन ने EPF मेंबर को अधिक लचीलापन दिया है। इससे मेडिकल इमरजेंसी में हालात में जल्दी पैसे निकालना मुमकिन हो पाएगा।
ऑटो क्लेम का कैसे करें इस्तेमाल
EPFO की ऑटो क्लेम की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए। साथ ही, आपकी KYC डिटेल्स जैसे आधार, बैंक अकाउंट नंबर और पैन EPFO पोर्टल पर अपडेट और वेरिफाइड होनी चाहिए। क्लेम का कारण जैसे मेडिकल, प्राकृतिक आपदा आदि ऑटो सेटलमेंट के लिए मान्य होना चाहिए।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
अप्रैल 2025 में 19.14 लाख नए सदस्य जुड़े
EPFO ने अप्रैल 2025 में नेट आधार पर 19.14 लाख नए सदस्य जोड़े। यह मार्च 2025 की तुलना में 31.31% ज्यादा और अप्रैल 2024 की तुलना में 1.17% अधिक है। श्रम मंत्रालय ने इस वृद्धि का श्रेय रोजगार के नए अवसरों, कर्मचारी लाभों को लेकर बढ़ती जागरूकता और EPFO की सक्रिय प्रचार रणनीतियों को दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले युवाओं का EPFO में सबसे बड़ा योगदान रहा। इस आयु वर्ग से 4.89 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े, जो कुल नए सदस्यों का 57.67% हिस्सा हैं।
EPFO की पे-रोल रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य ने अप्रैल 2025 में नेट पे-रोल ऐडिशन के लिहाज़ से देशभर में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, लगभग 15.77 लाख पुराने सदस्य जो पहले EPFO से बाहर हो चुके थे, उन्होंने अप्रैल में फिर से जुड़ाव किया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।