Get App

EPFO का बड़ा फैसला: ऑटो क्लेम लिमिट को 5 गुना बढ़ाया, लाखों मेंबर को मिलेगी राहत

EPFO Auto Claim: EPFO ने ऑटो क्लेम लिमिट को बढ़ाकर 5 गुना कर दिया है। इससे इमरजेंसी में PF निकासी आसान हो सकेगी। इस फैसले की पूरी डिटेल के साथ जानिए ऑटो क्लेम का इस्तेमाल करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 6:00 PM
EPFO का बड़ा फैसला: ऑटो क्लेम लिमिट को 5 गुना बढ़ाया, लाखों मेंबर को मिलेगी राहत
EPFO ने ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की थी।

EPFO Auto Claim: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 24 जून 2025 को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है। पहले यह लिमिट ₹1 लाख थी।

यह बदलाव उन EPFO सदस्यों के लिए राहत लेकर आया है जो आपात स्थिति में जल्दी फंड की जरूरत महसूस करते हैं। यह जानकारी PTI की रिपोर्ट में दी गई है।

कोविड के दौरान शुरू हुई थी यह सुविधा

EPFO ने ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की थी ताकि सदस्य बिना किसी देरी के अपने फंड से रकम निकाल सकें। अब इस लिमिट को पांच गुना बढ़ाकर संगठन ने EPF मेंबर को अधिक लचीलापन दिया है। इससे मेडिकल इमरजेंसी में हालात में जल्दी पैसे निकालना मुमकिन हो पाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें