EPFO 3.0: कर्मचारियों के भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार के मुताबिक पीएफ का नया सिस्टम जून 2025 तक लागू हो जाएगा। नए सिस्टम के तहत नया ऐप और ATM से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय लेबर मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO का नया सॉफ्टवेयर सिस्टम EPFO 3.0 इस साल लॉन्च किया जाएगा। यह नया सिस्टम कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली अनुभव देगा।
EPFO 3.0 के तहत सभी सदस्यों को ATM कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड के जरिए कर्मचारी अपने भविष्य निधि (PF) खाते के अमाउंट को आसानी से निकाल और मैनेज कर सकेंगे। यह सर्विस खास तौर पर फाइनेंशियल इमरजेंसी के समय मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री मांडविया के अनुसार वेबसाइट और सिस्टम में शुरुआती सुधार इसी महीने तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद EPFO 3.0 को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
ATM से PF निकानले की मिलेगी सर्विस
EPFO के सदस्य 2025 से सीधे ATM के माध्यम से अपने PF खाते से पैसा निकाल सकेंगे। इस प्रोसेस में न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप होगा। यानी, किसी अधिकारी के क्लीयर किये बिना ही पीएफ से पैसा निकाल सकेंगे। यह सिस्टम ग्राहकों को एक क्लिक पर उनके क्लेम निपटाने की सुविधा देगा।
EPFO 3.0 के तहत नए मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य डिजिटल सर्विस भी शुरू की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने बताया कि नया ऐप, ATM कार्ड और उन्नत सॉफ्टवेयर जून 2025 तक लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा श्रम मंत्रालय 12% की अनिवार्य योगदान सीमा को हटाने की योजना बना रहा है। कर्मचारियों को उनकी सेविंग के अनुसार PF में योगदान करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। साथ ही इस अमाउंट को कर्मचारी की सहमति से पेंशन में बदलाव करने का प्रस्ताव भी शामिल है।
EPFO 3.0 का मकसद डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सेवाओं को सरल, तेज और पारदर्शी बनाना है। यह पहल न केवल ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि कर्मचारियों के फाइनेंशियल मैनेजमेंट को भी बेहतर करेगा। EPFO की यह नई शुरुआत करोड़ों कर्मचारियों को एक सेफ पीएफ मैनेजमेंट का ऑप्शन देगा। जो अभी नहीं मिल पाता है।