EPFO: कर्मचारियों की सैलरी से कटने वाले पेंशन अमाउंट को लेकर ज्यादातर कर्माचारियों को कन्फ्यूजन होता है। पेंशन का अमाउंट EPS अकाउंट में जमा हुआ है या नहीं? कर्मचारियों के इस कन्फ्यूजन को लेकर ईपीएफओ ने सर्कुलर जारी किया है। नये सर्कुलर के मुताबिक अगर नियोक्ता (कंपनी) की गलती से EPS में गलत पैसा जमा हुआ है, तो उसे कैसे ठीक किया जाएगा। इसमें कर्मचारी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
