EPFO: सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब पांच करोड़ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) जमा पर 8.1 फीसदी ब्याज देने को मंजूरी दे दी है। यह पिछले चार दशकों अब तक की सबसे कम ब्याज है। अब जल्द पीएफ खाताधारकों के खाते में पीएफ का ब्याज ट्रांसफर करेंगे। अगर आपके खाते में 5 लाख रुपये हैं तो आपके पीएफ खाते में 40,000 रुपये तक ्ब्याज आ सकता है।
