EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द सब्सक्राइबर्स के EPF खातों में ब्याज की पैसा ट्रांसफर करेगा। EPF खाताधारक अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से अपने मोबाइल के जरिए चेक कर सकते हैं। EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) रिटायरमेंट के लिए सेविंग करने का एक आसान तरीका है, क्योंकि यह सीधे आपकी सैलरी से काटा जाता है। आइए जानते हैं कि आप अपने EPF का बैलेंस कैसे जान सकते हैं।
EPF में कैसे जमा होता है पैसा?
EPF में कर्मचारी का योगदान आम तौर पर उसकी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत होता है। वहीं, नियोक्ता का योगदान भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत होता है। नियोक्ता का यह योगदान दो भागों में विभाजित होता है - एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में और दूसरा हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है। इस तरह, कर्मचारी के रिटायरमेंट पर उन्हें एक बड़ा फंड मिलता है।
EPF बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आधिकारिक EPFO सदस्य पासबुक पोर्टल पर जाएं।
साइन इन करने के लिए अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड दर्ज करें।
उस पीएफ खाते का चयन करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
सभी ट्रांजेक्शन के लिए ‘PF पासबुक देखें’ पर क्लिक करें। यहां आपको अपना बैलेंस दिखेगा।
उमंग ऐप (UMANG - Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार ने शुरू किया गया एक ऐप है, जो कई सरकारी सेवाओं तक पहुंच देता है।
UMANG ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
ऐप खोलें और EPFO सेक्शन पर जाएं।
साइन इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें।
अब आप अपना EPF बैलेंस और अन्य जानकारी देख सकते हैं।
EPF बैलेंस चेक करने के ऑफलाइन तरीके:
यदि आपका UAN आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप 7738299899 पर एक SMS भेज सकते हैं। यहां आप अपनी पसंदीदा भाषा भी चुन सकते हैं। मैसेज भेजने के कुछ ही सेकंड में आपको आपके EPF खाते का मौजूदा बैलेंस SMS के जरिए मिल जाएगा।
यदि आपका UAN किसी पंजीकृत मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, तो आप 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कॉल अपने आप कट जाएगी, और कुछ ही देर में आपको SMS के माध्यम से अपने EPF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
EPF खाताधारकों के लिए राहत की खबर
EPFO के इस कदम से लाखों EPF सब्सक्राइबर्स को राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे अपने खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं और रिटायरमेंट के लिए अपनी सेविंग का पूरा फायदा उठा सकते हैं।