देश में सभी सेक्टर में नौकरी करने वाली लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को अपने PF अकाउंट से अब पैसा निकालने के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। वे यूपीआई के जरिए पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है, जिससे पीएफ सब्सक्राइबर्स के क्लेम को यूपीआई प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रोसेस किया जा सके।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया सिस्टम अगले 3 महीनों में शुरू हो सकता है। सरकार का मकसद ट्रांजैक्शन और क्लेम प्रोसेस को बेहतर बनाना है।
यूपीआई ने निकाल सकते हैं पैसा
यूपीआई के जरिए पीएफ से पैसे निकालने की सुविधा से फंड ट्रांसफर तेजी और आसानी से हो सकेगा। इसके लिए ईपीएफओ ने एनपीसीआई (NPCI) से बातचीत की है। यह नया फीचर गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है। यह खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा जो इमरजेंसी में तुरंत अपना पीएफ निकालना चाहते हैं।
आसानी से कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद यूजर्स डिजिटल वॉलेट से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे प्रोसेसिंग में कम समय लगेगा और सब्सक्राइबर्स को बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे बैंकिंग डिटेल्स और वेरिफिकेशन की झंझट भी खत्म हो जाएगी। ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स सीधे डिजिटल पेमेंट ऐप से पैसे निकाल सकेंगे, बिना एनईएफटी या आरटीजीएस का इंतजार किए। आरबीआई, श्रम मंत्रालय और बैंक मिलकर इस सुविधा को जल्द लाने की तैयारी कर रहे हैं।
एटीएम से भी विड्रॉल पर हो रहा काम
सरकार मई-जून 2025 तक EPFO 3.0 ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग फैसिलिटी मिलेंगी और पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड हो जाएगा। क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस भी पहले से आसान होगा। इस नए अपडेट से सब्सक्राइबर्स को डेबिट कार्ड की सुविधा मिलेगी, जिससे वे सीधे एटीएम से अपना पीएफ फंड निकाल सकेंगे।