Get App

EPFO: नई नौकरी में UAN न बताया तो फंसने का खतरा, ब्याज के नुकसान के साथ होंगी कई परेशानियां

EPFO: अगर आप नई कंपनी के साथ UAN साझा नहीं करते, तो कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। इसमें PF ट्रांसफर में देरी, ब्याज नुकसान और EPFO रिकॉर्ड में गड़बड़ी जैसी चीजें शामिल हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 11:38 PM
EPFO: नई नौकरी में UAN न बताया तो फंसने का खतरा, ब्याज के नुकसान के साथ होंगी कई परेशानियां
UAN देने पर आपका EPF अपनेआप पुराने से नए खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

EPFO: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक यूनिक नंबर होता है। इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपके PF अकाउंट को ट्रैक करने के लिए देता है। आपका नियोक्ता इसी नंबर की मदद से आपके PF योगदान को क्रेडिट करता है, बैलेंस अपडेट करता है और खाते के ट्रांसफर को आसान बनाता है। अगर आप अपने नए नियोक्ता को यह नंबर नहीं देते, तो कई तरह की मुश्किलें हो सकती हैं।

UAN न देने पर क्या होता है

अगर आप UAN साझा नहीं करते, तो आपका पिछला EPF खाता निष्क्रिय हो सकता है। इसका मतलब यह है कि आपके या आपके नए नियोक्ता का PF योगदान उस खाते में नहीं पहुंचेगा। इससे PF कंट्रीब्यूशन में बाधा आ सकती है, PF निकालने में देरी हो सकती है और आपकी बचत को ट्रैक करने में भी परेशानी होगी। सबसे बुरी स्थिति में, नया नियोक्ता यह मान सकता है कि आप PF योगदान नहीं कर रहे, जिससे आपके खाते में गड़बड़ी आ सकती है।

ट्रांसफर में देरी और झंझट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें