Get App

Bihar Election 2025: बिहार में बिगड़े चुनावी समीकरण? सर्वे में NDA को बढ़त, लेकिन महागठबंधन अब भी मजबूत

Bihar Chunav 2025: Ascendia के 'Battle of Bihar 2025' यानी 'बिहार की लड़ाई 2025' सर्वे ने बताया कि चुनावी राज्य में राजनीतिक परिदृश्य महागठबंधन (MGB) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच पारंपरिक रूप से बंटा हुआ है और वोट बैंक बहुत ज्यादा नहीं बदल रहे हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 4:12 PM
Bihar Election 2025: बिहार में बिगड़े चुनावी समीकरण? सर्वे में NDA को बढ़त, लेकिन महागठबंधन अब भी मजबूत
Bihar Election 2025: बिहार में बिगड़े चुनावी समीकरण?

आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव जातिगत गणित, गठबंधन और लक्षित कल्याण योजनाओं जैसे पारंपरिक कारकों से ही तय होते दिख रहे हैं। प्रशांत किशोर की एंट्री से थोड़ी अनिश्चितता आई है, लेकिन एक नए सर्वे के अनुसार, पारंपरिक वोटर पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है।

Ascendia के 'Battle of Bihar 2025' यानी 'बिहार की लड़ाई 2025' सर्वे ने बताया कि चुनावी राज्य में राजनीतिक परिदृश्य महागठबंधन (MGB) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच पारंपरिक रूप से बंटा हुआ है और वोट बैंक बहुत ज्यादा नहीं बदल रहे हैं।

पारंपरिक डर वाले फैक्टर अब भी मुख्य मतदाताओं के फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे दशकों से बिहार की राजनीति में कायम सख्त मतदान पैटर्न बना हुआ है। यह सर्वे 18 जिलों और सभी 9 प्रशासनिक इकाइयों में किया गया।

हालांकि, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है, उनकी पकड़ दक्षिण बिहार में ज्यादा और उत्तर बिहार में कम दिख रही है, जो बताता है कि अलग-अलग इलाकों के आधार पर उनके राजनीतिक असर और संगठनात्मक पहुंच में कितना अंतर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें