कतर घूमने या काम करने के इरादे से जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ मिलकर कतर में क्यूआर कोड-आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को शुरू कर दिया है। अब भारतीय पर्यटक कतर में भी अपने मोबाइल से आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।