Get App

UPI का लगातार हो रहा विस्तार, अब कतर में भी कर सकेंगे पेमेंट; खत्म होगा करेंसी एक्सचेंज का झंझट

अब कतर में भारतीय टूरिस्ट और वर्कर UPI के जरिए सीधे मोबाइल से पेमेंट कर पाएंगे। नकदी और करेंसी एक्सचेंज की परेशानी खत्म होगी। कतर के अलावा फ्रांस, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे कई देशों में UPI सुविधा उपलब्ध है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 3:15 PM
UPI का लगातार हो रहा विस्तार, अब कतर में भी कर सकेंगे पेमेंट; खत्म होगा करेंसी एक्सचेंज का झंझट
UPI अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि कई देशों में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है।

कतर घूमने या काम करने के इरादे से जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ मिलकर कतर में क्यूआर कोड-आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को शुरू कर दिया है। अब भारतीय पर्यटक कतर में भी अपने मोबाइल से आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

यह सुविधा नेटस्टार्स के पेमेंट सॉल्यूशन के जरिए QNB से जुड़े मर्चेंट्स पर उपलब्ध होगी। सबसे पहले कतर ड्यूटी फ्री ने इसे लागू किया है। इसके बाद यह सेवा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों और रिटेल दुकानों पर भी शुरू होगी।

भारतीय यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

कतर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में भारतीय दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में यह साझेदारी उनके लिए नकदी रखने और करेंसी एक्सचेंज की झंझट को खत्म करेगी। अब वे देशभर में रियल-टाइम ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें