Get App

पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को फायदा, ई-पासबुक के जरिये जान सकते हैं बैलेंस, जानिये तरीका

Post Office: पोस्ट ऑफिस ने अब ई-पासबुक की सर्विस शुरू की है। पहले ग्राहकों को अकाउंट ट्रांजेक्शन की जानकारी सिर्फ फिजिकल पासबुक में मिलती थी, लेकिन अब वे घर बैठे ऑनलाइन अपना बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:08 PM
पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को फायदा, ई-पासबुक के जरिये जान सकते हैं बैलेंस, जानिये तरीका
पोस्ट ऑफिस लंबे समय से लोगों को सेविंग और निवेश के कई ऑप्शन देता है।

Post Office: पोस्ट ऑफिस लंबे समय से लोगों को सेविंग और निवेश के कई ऑप्शन देता है। अब ये समय डिजिटल का है। यही कारण है कि पोस्ट ऑफिस भी अब कई सर्विस डिजिटली दे रहा है। पोस्ट ऑफिस ने अब ई-पासबुक की सर्विस शुरू की है। पहले ग्राहकों को अकाउंट ट्रांजेक्शन की जानकारी सिर्फ फिजिकल पासबुक में मिलती थी, लेकिन अब वे घर बैठे ऑनलाइन अपना बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

क्या है ई-पासबुक?

ई-पासबुक एक ऑनलाइन फीचर है, जिसके जरिए आप पोस्ट ऑफिस की कुछ खास योजनाओं जैसे सेविंग्स अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) की डिटेल्स देख सकते हैं। अभी इसमें बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की सुविधा मिलती है, जबकि आने वाले समय में सभी योजनाओं की फुल स्टेटमेंट सर्विस भी जोड़ी जाएगी।

मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें