ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स अब कई सर्विसेज का ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ई-नॉमिनेशन पूरा होना जरूरी है। ईपीएफओ पिछले काफी समय से अपनी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। सब्सक्राइबर ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल के जरिए या उसके ऐप के जरिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईपीएफओ के ऐप का नाम उमंग है। सब्सक्राइबर्स को यह ध्यान रखना होगा कि विड्रॉल से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें तय हैं। इनके पूरे होने पर ही सब्सक्राइबर इनका लाभ उठा सकता है।