Get App

जोमैटो ने आदित्य मंगला को बनाया फूड ऑर्डरिंग-डिलीवरी का CEO, राकेश रंजन को करेंगे रिप्लेस

जोमैटो (अब इटरनल) ने आदित्य मंगला (Aditya Mangla)को फूड डिलीवरी बिजनेस और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल का नया सीईओ नियुक्त किया है। वह राकेश रंजन का स्थान लेंगे। मंगला पहले से कंपनी में लीडरशिप रोल में थे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 6:02 PM
जोमैटो ने आदित्य मंगला को बनाया फूड ऑर्डरिंग-डिलीवरी का CEO, राकेश रंजन को करेंगे रिप्लेस
आदित्य मंगला फिलहाल इटरनल के फूड डिलीवरी बिजनेस में हेड ऑफ प्रोडक्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म इटरनल (पूर्व में जोमैटो) ने आदित्य मंगला (Aditya Mangla) को अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस एवं सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) का CEO नियुक्त किया है। कंपनी ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई अधिसूचना में यह जानकारी दी। मंगला की नियुक्ति 6 जुलाई 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बाद की गई है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

राकेश रंजन का कार्यकाल समाप्त

मंगला, राकेश रंजन का स्थान लेंगे, जिन्होंने फूड डिलीवरी बिजनेस के सीईओ के रूप में अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इटरनल ने बताया कि रंजन 6 जुलाई 2025 से सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल की भूमिका में भी नहीं रहेंगे। रंजन के पद छोड़ने की जानकारी सबसे पहले अप्रैल 2025 में मनीकंट्रोल ने दी थी।

दीपिंदर गोयल ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें