Get App

SIP Strategy: शेयर बाजार में लौटी बहार... अब SIP में कैसे लगाएं पैसा, जानिए एक्सपर्ट से

SIP Investment Strategy: SIP Investment Strategy: अप्रैल में SIP बंद करने वालों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ बढ़ गई, लेकिन निवेश बढ़ रहा है! एक्सपर्ट से जानिए कि इतनी बड़ी संख्या में SIP बंद होने की क्या वजह है और अब आगे निवेश की क्या रणनीति होनी चाहिए।

Suneel Kumarअपडेटेड May 18, 2025 पर 9:31 PM
SIP Strategy: शेयर बाजार में लौटी बहार... अब SIP में कैसे लगाएं पैसा, जानिए एक्सपर्ट से
एक्सपर्ट का मानना है कि तीन या पांच साल पहले जो SIP शुरू हुई थीं, वो अब स्वाभाविक रूप से समाप्त हो रही हैं।

SIP Investment Strategy: पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिखा। खासकर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर, भारत में बाजार का ऊंचा वैल्यूएशन, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और भूराजनीतिक तनाव के चलते। लेकिन, अब काफी हद तक चीजें पटरी पर वापस लौटती दिख रही हैं। इससे शेयर बाजार में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है।

ऐसे में सवाल उठता है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेशकों की क्या रणनीति होनी चाहिए। यह सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि गिरावट के दौर में बहुत से निवेशकों ने घबराकर SIP बंद कर दी थी।

SIP का मौजूदा हाल क्या है?

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अप्रैल 2025 के आंकड़ों में एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है। अप्रैल में रिकॉर्ड 1.62 करोड़ SIP बंद हुईं, जो कि इससे पिछले महीनों की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि SIP में कुल निवेश यानी मंथली इनफ्लो नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें