Credit Cards

SBI में अकाउंट खोलने पर किसानों को मिलेंगे 3,00,000 रुपये, जानिए इस सरकारी योजना के बारे में

SBI Kisan Credit Card: खेती को चिंतामुक्त करते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज के समय में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) काफी काम आ रहा है। ये किसान क्रेडिट कार्ड फसल उगाने के लिए जुताई हो या बीज आदि खरीदने के लिए किसानों के काम आता है

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है।

SBI Kisan Credit Card: खेती को चिंतामुक्त करते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज के समय में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) काफी काम आ रहा है। ये किसान क्रेडिट कार्ड फसल उगाने के लिए जुताई हो या बीज आदि खरीदने के लिए किसानों के काम आता है। किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है, इसके जिसके तहत किसानों को एसबीआई या किसी अन्य बैंक में खाता खोलने पर 3 लाख रुपये जारी किए जाते हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना का टारगेट किसानों को उनकी खेती और अन्य जरूरतों के लिए बैंकिंग प्रोसेस के माध्यम से कम ब्याज दरों पर लोन देने का काम करता है। किसान आज ही नजदीकी बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाता खुलवा लें।

कम ब्याज पर मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन


किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने के लिए आसान तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना के जरिए किसान अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। समय पर कर्ज लौटाने वाले किसानों को सरकार ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट भी देती है। इस प्रकार योजना के तहत लिए गए लोन पर 4 फीसदी का ब्याज देना होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हर वह किसान उठा सकता है जिसकी उम्र 18 से 75 साल के बीच है। इस योजना के तहत कई तरह के कृषि संबंधी कामों के लिए लोन दिया जाता है।

पीएम किसान पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड करें

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान को पीएम किसान पोर्टल से केसीसी फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदक को फॉर्म में आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के अलावा खेती के डॉक्यूमेंट देने होंगे। उसे फिर भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) या किसी नजदीकी ब्रांच में जमा करना होगा। वहां आपको लोन मिल जाएगा।

देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी की मार्केट में धांसू एंट्री, हर शेयर पर इतना हुआ मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।