FD Rates: बैंकों में एफडी कराना सबसे सेफ ऑप्शन माना जाता है। एफडी में पैसा सुरक्षित और एक तय रिटर्न मिलता है। आप इसमें एक तय समय के लिए पैसा निवेश करते हैं। यहां देश के बड़े बैंको की एफडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं। ज्यादातर बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर हैं। बैंक 3 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है।