FD Rates: ज्यादातर सीनियर सिटीजन अपने पैसे को एफडी में निवेश करना सबसे सेफ मानते हैं। इसके दो कारण है, पहला इसमें पैसा यानी प्रिंसिपल अमाउंट सेफ रहता है। दूसरा, इसमें एक तय ब्याज यानी इनकम होती है। अगर आप भी तीन साल की एफडी में निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यहां कुछ बैंकों के ऑफर हैं, जो तीन साल की FD पर अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां आप 1 लाख रुपये निवेश कर तीन साल में अधिकतम 26,000 रुपये इंटरेस्ट कमा सकते हैं।
