रिटायरमेंट, चाइल्ड एजुकेशन या फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस जैसी लॉन्ग टर्म प्लानिंग में हम अक्सर कुछ डेटा दिमाग में रखते हैं। इनमें इक्विटी से रिटर्न, इनफ्लेशन, लाइफ एक्सपेक्टेंसी और इनकम में इजाफा शामिल होता है। ज्यादातर लोग इक्विटी से सालाना 12 फीसदी रिटर्न का अंदाजा लगाते हैं। इनफ्लेशन 6 फीसदी मानकर चलते हैं। लाइफ एक्सपेक्टेंसी 85 साल और सालाना इनकम ग्रोथ का 10 फीसदी अनुमान लगाते हैं।
