Fixed Deposit Rates: बीते एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें काफी तेजी से बढ़ी हैं। बीते दिनों तेजी से बढ़ी हैं। लेकिन अब पिछली 2 बार से आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। अब रेपो रेट बढ़ने की संभावना कम है। आरबीआई के अब रेपो रेट नहीं बढ़ाने के बाद एफडी पर ब्याज दरें बढ़ने की संभावना कम है। यानी, अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो ये सही समय है। कुछ बैंकों ने अपनी एफडी दरों में कटौती शुरू कर दी है।
ये बैंक घटा चुके हैं ब्याज दरें
1 जून 2023 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक साल की एफडी के लिए अपनी दरें घटाईं। पिछले साल अप्रैल से आरबीआई ने रेपो दर को 250 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। इसके उलट बैंकों ने और ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दरें बढ़ाईं।कुछ एफडी स्कीम ऐसी भी हैं जो ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई हैं और ग्राहकों को भारी मुनाफा भी दिया है। अब ये बंद होने वाली है। आइए नजर डालते हैं 30 जून को बंद होने वाली कुछ खास एफडी योजनाओं पर।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत कलश एफडी रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम जून के अंत तक वैलिड है। SBI अमृत कलश FD योजना 400 दिनों के पीरियड के साथ आती है, जिस पर आम जनता को 7.10% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर मिल रहा है। 400 दिनों की अमृत कलश योजना 30 जून 2023 तक मान्य होगी।
इंडियन बैंक ने "इंड सुपर 400 डेज" भी 30 जून 2023 तक वैलिड है। इसके माध्यम से इंडियन बैंक आम जनता को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
SBI Wecare FD योजना सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और यह योजना 5 वर्ष से 10 साल तक के पीरियड के लिए है। एसबीआई की ये योजना 30 जून 2023 तक के पीरियड के लिए है। वीकेयर एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।