Get App

ICICI बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 7.15% तक का रिटर्न

ICICI बैंक की नई FD दरें आज यानी 7 जनवरी से लागू हो गई हैं। इसके तहत, 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को सबसे ज्यादा 7.15% ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधियों की FD पर ब्याज दर कितना है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 07, 2023 पर 3:45 PM
ICICI बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 7.15% तक का रिटर्न
दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है।

ICICI Bank Fixed Deposit: दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 7 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं। नई दरों के अनुसार अब कस्टमर्स को 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% से लेकर 6.75% तक का ब्याज मिलेगा। बता दें कि 15 महीने से लेकर 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर कस्टमर्स को सबसे ज्यादा 7.15% ब्याज मिलेगा। आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधियों की FD पर ब्याज दर कितना है।

ICICI Bank बल्क एफडी रेट्स

  • 7 दिन से 29 दिन - 4.50 फीसदी
  • 30 दिन से 45 दिन- 5.25 फीसदी
  • 46 दिन से 60 दिन- 5.50 फीसदी
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें