Fixed Deposit: आम लोगों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का सबसे सेफ ऑप्शन रहा है। अब IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने 19 सितंबर 2025 से FD पर ब्याज दरों में रिवीजन किया है। साथ ही अपनी फेमस उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है। इस बदलाव से आम निवेशकों, सीनियर सिटीजन्स और सुपर सीनियर्स सभी को फायदा होगा।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 3 करोड़ रुपये से कम की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर लागू होंगी। आम ग्राहकों को अब 3% से 6.55% तक का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन्स को 3.50% से 7.05% तक का ब्याज मिलेगा। सबसे ज्यादा 6.55% का ब्याज आम ग्राहकों को 1 से 3 साल के पीरियड पर मिलेगा। जबकि, सीनियर्स को इसी पीरियड के लिए 7.05% ब्याज मिलेगा।
7-30 दिन: आम ग्राहक 3%, सीनियर 3.50%
91 दिन-6 महीने: आम ग्राहक 5.50%, सीनियर 6%
1-2 साल: आम ग्राहक 6.55%, सीनियर 7.05%
3-5 साल: आम ग्राहक 6.35%, सीनियर 6.85%
5-10 साल: आम ग्राहक 5.95%, सीनियर 6.45%
IDBI की उत्सव FD की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर अब 31 मार्च 2026 कर दी गई है। इसमें 444, 555 और 700 दिनों की पीरियड वाले FD पर खास ब्याज मिलेगा। आम ग्राहकों को 6.50% से 6.65% तक और सीनियर्स को 7% से 7.15% तक का ब्याज मिलेगा।
सुपर सीनियर्स के लिए खास तोहफा
80 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले निवेशकों के लिए बैंक ने चिरंजीवी FD लॉन्च की है। इसमें 555 दिनों की डिपॉजिट पर सुपर सीनियर्स को 7.30% तक ब्याज मिलेगा।
समय से पहले तोड़ने पर पेनाल्टी
बैंक ने साफ किया है कि अगर कोई निवेशक समय से पहले FD तोड़ता है तो उस पर 1% की पेनल्टी लगेगी। ब्याज का कैलकुलेशन उसी दिन के दर के हिसाब से होगा, जिस दिन FD खोली गई थी और जितने दिन तक वह चली है। कुल मिलाकर IDBI बैंक की नई FD दरें निवेशकों को ज्यादा रिटर्न के साथ सेफ निवेश का मौका देगी। ये खासतौर पर सीनियर्स और सुपर सीनियर्स के लिए यह त्योहारों से पहले सबसे बड़ा तोहफा है।