आरबीआई ने 6 जून को मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी का ऐलान किया। यह अनुमान से ज्यादा है। रेपो रेट में 25 बीपीएस की कमी का अनुमान था। आरबीआई के इस फैसले ने होम लोन के ग्राहकों को जश्न मनाने का मौका दिया है। रेपो रेट में कमी से होम लोन के नए और पुराने दोनों ग्राहकों को फायदा होगा। लेकिन, यह उन लोगों के लिए खराब खबर है, जो बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे रखते हैं। सवाल है कि ऐसे ग्राहकों को क्या करना चाहिए?