Credit Cards

ITR फाइलिंग के लिए पासवर्ड भूल गए? न हो परेशान, ऐसे भी फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

Income Tax Return ITR 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का सीजन चल रहा है। ज्यादातर लोग अपने डॉक्यूमेंट और आंकड़े तैयार करने में जुटे हैं। अगर आप फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइल करना चाहते हैं लेकिन इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइल करना चाहते हैं लेकिन इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

Income Tax Return ITR 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का सीजन चल रहा है। ज्यादातर लोग अपने डॉक्यूमेंट और आंकड़े तैयार करने में जुटे हैं। अगर आप फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइल करना चाहते हैं लेकिन इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बिना पासवर्ड के भी आप आसानी से अपना ITR भर सकते हैं। बस आपको अपने नेट बैंकिंग की जरूरत होगी।

बिना पासवर्ड के ITR कैसे करें फाइल?

अगर आपको इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड याद नहीं है, तो सबसे पहले उसे रीसेट करने की कोई जरूरत नहीं है। देश के ज्यादातर बैंक आपको नेट बैंकिंग के जरिए इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन करने की सुविधा देते हैं। यह तरीका बिल्कुल सेफ और आसान है। समय पर रिटर्न फाइल करने में मदद करता है। आपके बैंक की यह सुविधा है या नहीं, यह जानने के लिए आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग ऑप्शन देख सकते हैं या अपने बैंक से सीधे संपर्क कर सकते हैं।


ICICI बैंक से ITR फाइल करना

उदाहरण के लिए ICICI बैंक के ग्राहक अपने नेट बैंकिंग अकाउंट से आसानी से ITR फाइल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने ICICI नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।

Payments and Transfers में जाएं।

फिर Manage Your Taxes पर क्लिक करें।

यहां Income Tax e-Filing का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करते ही आप सीधे इनकम टैक्स पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

यहां से आप बिना पोर्टल का पासवर्ड डाले ITR फाइल कर सकते हैं और साथ ही Form 26AS देखना, टैक्स कैलकुलेटर इस्तेमाल करना, रिटर्न डाउनलोड करना और ई-पे टैक्स जैसे कई काम भी कर सकते हैं।

अब पासवर्ड भूलने की चिंता नहीं

तो अगर आपने इनकम टैक्स पोर्टल का पासवर्ड खो दिया है, तो भी ITR फाइलिंग में देरी मत करें। अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करें और बिना किसी परेशानी के अपना रिटर्न समय पर भरें।

बस यह जरूर जांच लें कि आपका बैंक यह सुविधा देता है या नहीं। यह तरीका तेज, सुरक्षित और पासवर्ड रीसेट जैसी झंझट से आपको बचाता है। ये तब ज्यादा मदद करता है अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं और रिटर्न फाइल करने के लिए समय कम हो।

RBI का बड़ा फैसला: फ्लोटिंग रेट लोन पर नहीं लगेगा प्री-पेमेंट चार्ज, 1 जनवरी 2026 से हो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।