RBI, सरकार और मीडिया के बार-बार बताने के बाद भी लोग इनवेस्टमेंट की फ्रॉड स्कीमों के शिकार बन रहे हैं। नया मामला मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का है। अंबर दलाल नाम का यह चार्डर्ड अकाउंटेंट निवेशकों का पैसा लौटाने में नाकाम रहने पर लापता हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है। इस चार्टर्ड अकाउंटेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उसने निवेशकों को हर महीने 1.5 से 1.8 फीसदी रिटर्न देने का वादा किया था। यह सालाना करीब 18 से 22 फीसदी रिटर्न के बराबर है।