Get App

Home Loan: AI के इस्तेमाल से पूरी तरह डिजिटल हो रहा होम लोन, ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?

Home Loan: होम लोन इंडस्ट्री तेजी से डिजिटल हो रही है। AI और फिनटेक टेक्नोलॉजी की मदद से लोन प्रक्रिया आसान, तेज और पारदर्शी बन रही है, जिससे खासतौर पर मिडिल क्लास और टियर 2-3 शहरों के लोगों को बड़ा फायदा मिल सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:28 PM
Home Loan: AI के इस्तेमाल से पूरी तरह डिजिटल हो रहा होम लोन, ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?
भारत में डिजिटल लोन का मार्केट 2030 तक 515 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा।

Home Loan: हर सेक्टर में तेजी से डिजिटलाइजेशन हो रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य माना जा रहा है। इससे होम लोन सेक्टर भी अछूता नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि होम लोन का भविष्य कैसा होगा? इस सेक्टर में डिजिटलीकरण और AI का इस्तेमाल किस तरह से बढ़ रहा है। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों को कैसे फायदा होगा, इन सब मुद्दे पर मनीकंट्रोल ने बात की बेसिक होम लोन के सीईओ और को-फाउंडर अतुल मोंगा से:

क्या आने वाले समय में होम लोन होगा पूरी तरह से डिजिटल?

जी हां, होम लोन आने वाले समय में पूरी तरह से डिजिटल, रियल-टाइम और पर्सनलाइज्ड बन जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में डिजिटल लोन का मार्केट 2030 तक 515 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में होम लोन लेना भी उतना ही आसान होगा, जितना कि कैब बुक करना। न पेपरवर्क की जरूरत, ना ही ब्रांच जाने की झंझट। लोन तुरंत प्रोसेस होंगे, रियल-टाइम में अपडेट होंगे। ग्राहकों को पूरी प्रक्रिया में आसान और पारदर्शी अनुभव मिलेगा।

क्या AI पावर्ड चैटबोट या वर्चुअल लोन एडवाइर देश के लोन मार्केट का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें