Get App

Gainers & Losers: 20 अगस्त को इन 10 शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर आज 9 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 900 रुपये से 1165 रुपये कर दिया जो मौजूदा भाव से करीब 76 फीसदी डाउनसाइड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 5:11 PM
Gainers & Losers: 20 अगस्त को इन 10 शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers:बाजार में आज फिन निफ्टी एक्सपायरी का दिन था और आज बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 80,802.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,673.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, PSE, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुए।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Allcargo Logistics | CMP: Rs 67.2 | आज यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, जुलाई महीने में कंपनी के अच्छे कारोबारी प्रदर्शन से निवेशक काफी खुश है। कंपनी ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार को अलग-अलग कंपनियों में बांटने का फैसला किया है।

Angel One | CMP: Rs 2,650 | आज यह शेयर 13 फीसदी की से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। पिछले 4 दिनों से लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें