Rama Ekadashi 2025: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाने वाला रमा एकादशी का व्रत है। हिंदू धर्म में इस व्रत का बहुत महत्व है। माना जाता है कि इस दिन पूरे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर एक हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। यूं तो हिंदू धर्म में पूरे चंद्र वर्ष में आने वाली सभी 24 एकादशी तिथियों का बहुत महत्व है। यह दिन भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। हर एकादशी तिथि का अलग नाम और अलग विशेषता है।