Credit Cards

Gaya की राजमंती देवी के बैंक खाते में अचानक दिखा 10 करोड़ रुपये का बैलेंस, बैंक हुआ फ्रीज

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: गया जिले की महिला मजदूर राजमंती देवी के बैंक खाते में अचानक 10 करोड़ रुपये दिखे, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बैंक ने तुरंत उनका खाता फ्रीज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि असल में उनके खाते में करीब 9 हजार रुपए थे।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गेरैया गांव की सामान्य गृहिणी राजमंती देवी के खाते में 10 करोड़ से अधिक रुपये आने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। राजमंती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं, और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये निकालने सीएसपी केंद्र गई थीं, जहां अकाउंट में असाधारण बैलेंस दिखा।

घटना की शुरुआत

राजमंती देवी जब स्थानीय ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक बैलेंस चेक कराने पहुंचीं, तब संचालक ने बताया कि उनके खाते में दस करोड़ एक लाख बीस हजार रुपए हैं। राजमंती ने तीन बार चेक किया, हर बार यही रकम दिखाई दी। उन्होंने तुरंत बैंक शाखा संपर्क करने का सुझाव दिया। यह खबर गांव में देखते ही फैल गई, और लोग घर पर जमा हो गए।

बैंक का रुख और जांच


राजमंती ने बताया कि उनके मूल खाते में केवल लगभग 9000 रुपए थे और 10 हजार रुपये योजना के तहत मिले थे। दूसरे एटीएम या बैंक सेंटर से चेक करने पर भी वास्तविक बैलेंस लगभग 9000 रुपए ही दिखा। बैंक ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए उनका खाता फ्रीज कर दिया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी तरह की राशि को निकाला या वैध नहीं माना जाएगा।

अफवाहों से सावधान रहने की अपील

गांव में इस मामले को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। किसी ने इसे सरकारी योजना की गलती तो किसी ने तकनीकी त्रुटि बताया। बैंक और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और जल्द ही इस बिजनेस पर साफगोई आएगी।

महिला रोजगार योजना से संबंधित आर्थिक मदद

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार में लाखों महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे उनके स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। यह योजना आर्थिक सहायता और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।