विदेश जाने वाले लोगों को फॉरेक्स कार्ड (Forex Card) को रिलोड करने के लिए बहुत लंबे प्रोसिजर से गुजरना पड़ता था। पहले उन्हें मैनुअल फॉर्म भरना पड़ता था। फिर ईमेल पर ट्रैवल डॉक्युमेंट भेजना पड़ता था। अब यह प्रॉब्लम दूर हो गई है। BookMyForex ने इंस्टैंट फॉरेक्स कार्ड रिलोड्स शुरू किया है। बुकमायफॉरेक्स-यस बैंक ट्रू जीरो मार्कअप फॉरेक्स कार्ड से रियल टाइम में यह काम पूरा किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा, इसके फायदे होंगे और यह कितना आसान है।
सिर्फ एक क्लिक से कार्ड हो जाएगा रिलोड
अब बुकमायफॉरेक्स ऐप पर सिंपल क्लिक से यह काम हो जाएगा। फॉरेक्स कार्ड रिलोड करने के लिए आपको पेपरवर्क नहीं करना होगा। साथ ही इसमें देर भी नहीं होगी। आपको नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने ऐप को अपडेट करना पड़ सकता है। बुकमायफॉरेक्स ऐप का नया वर्जन प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। बुकमायफॉरेक्स डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि विदेश यात्रा पर जाने के दौरान कैश खत्म हो जाने पर बहुत दबाव दबाव बन जाता है। क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहने से कई बार समस्या बढ जाती है। आपको ज्यादा कनवर्ज चार्ज, अतिरिक्त फीस आदि चुकानी पड़ती है।
बैंक अकाउंट ओपन करने की जरूरत नहीं
मोटवानी ने कहा है कि रियल टाइम में डिजिटर रिलोड्स की सुविधा शुरू हो जाने पर विदेश जाने वाले लोगों को अपने पैसे पर पूरा एक्सेस मिल जाता है। बुकमायफॉरेक्स को खरीदने के लिए किसी तरह का बैंक अकाउंट ओपन करने की जरूरत नहीं है। इसकी डिलीवरी आपके घर पर उसी दिन कर दी जाती है।
फॉरेक्स कार्ड का बैलेंस चेक करने में आसानी
बुकमायशोफॉरेक्स ऐप पर इंस्टैंट रिलोड के अलावा ट्रू जीरो मार्कअप फॉरेक्स एप पर आप अपने फॉरेक्स कार्ड के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। आपको स्पेंडिंग कार्ड लिमिट के एलर्ट भी आएंगे। यूजर्स के पास खर्च नहीं किए गए बैलेंस को अपने बैलेंस में ऐड करने का भी विकल्प है। फॉरेक्स कार्ड एक मल्टी करेंसी कार्ड है। इस तरह यूजर्स जरूरत के हिसाब से अपने बैलेंस को किसी करेंसी में बदल सकते हैं या यूजर्स डिस्पोजेबल वर्चुअल कार्ड्स क्रिएट कर सकते हैं। उसके बाद सुरक्षित डिस्पोजेबल वर्चुअल कार्ड बनाया जा सकता है। कई विदेशी फॉरेन वेबसाइट्स बगैर ओटीपी कार्ड पेमेंट की सुविधा देते हैं। वर्चुअल कार्ड्स से सेफ्टी का लेयर बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: इजराइल और ईरान के बीच टकराव से आपकी ट्रिप कैंसिल हो गई है? जानिए Travel Policy से क्या-क्या मदद मिलेगी