Gold Bullion Market: अगले साल जनवरी 2025 से सरकार सभी गोल्ड बुलियन पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है। यह नियम सभी प्रकार के गोल्ड बुलियन, यहां तक कि आयातित सोने पर भी लागू होगा। यानी, हॉलमार्किंग का नियम ग्राहकों के साथ ज्वैलर और बुलियन बाजार पर भी लागू होगा। भारत में आयात होने वाला सोना भी हॉलमार्क होगा। सरकार इस पूरे प्रोसेस को चरणबद्ध तरीके से लागू करने वाली है।