Get App

Gold: सभी गोल्ड बुलियन पर अनिवार्य होगी हॉलमार्किंग, जनवरी से लागू होगा नियम, जानें किस पर पड़ेगा असर

Gold Bullion Market: अगले साल जनवरी 2025 से सरकार सभी गोल्ड बुलियन पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है। यह नियम सभी प्रकार के गोल्ड बुलियन, यहां तक कि आयातित सोने पर भी लागू होगा। यानी, हॉलमार्किंग का नियम ग्राहकों के साथ ज्वैलर और बुलियन बाजार पर भी लागू होगा। भारत में आयात होने वाला सोना भी हॉलमार्क होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 7:50 PM
Gold: सभी गोल्ड बुलियन पर अनिवार्य होगी हॉलमार्किंग, जनवरी से लागू होगा नियम, जानें किस पर पड़ेगा असर
Gold Bullion Market: अगले साल जनवरी 2025 से सरकार सभी गोल्ड बुलियन पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है।

Gold Bullion Market: अगले साल जनवरी 2025 से सरकार सभी गोल्ड बुलियन पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है। यह नियम सभी प्रकार के गोल्ड बुलियन, यहां तक कि आयातित सोने पर भी लागू होगा। यानी, हॉलमार्किंग का नियम ग्राहकों के साथ ज्वैलर और बुलियन बाजार पर भी लागू होगा। भारत में आयात होने वाला सोना भी हॉलमार्क होगा। सरकार इस पूरे प्रोसेस को चरणबद्ध तरीके से लागू करने वाली है।

सरकार ने बना लिया है प्लान

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के अधिकारी के मुताबिक इस विषय पर सभी संबंधित पक्षों के बीच सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि देश में आने वाला हर सोना मानक नियमों के तहत आना चाहिए। इस पर बनी उप-समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, और हमें इसे लागू करने का विश्वास है।

क्या है अनिवार्य हॉलमार्किंग?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें