स्टॉक मार्केट में ज्यादा उतारचढ़ाव का असर सोने में निवेश पर पड़ा है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश में चार गुना हो गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नवंबर 2023 से नवंबर 2024 के बीच निवेश गोल्ड ईटीएफ में निवेश करीब चार गुना हो गया है। नवंबर 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 333.37 करोड़ निवेश हुआ था, जो नवंबर 2024 में बढ़कर 1,256 करोड़ हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितता की वजह से गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
जनवरी से अब तक 25000 करोड़ का निवेश
इस साल जनवरी से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 25,409 करोड़ रुपये का निवेश आया है। नवंबर में गोल्ड में रिडेम्प्शन भी हुआ है। इसका मतलब है कि इनवेस्टर्स गोल्ड ईटीएफ में मुनाफावसूली कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से गोल्ड में तेजी जारी है। इससे इसकी कीमतें काफी बढ़ गई हैं। शादी के सीजन का असर भी गोल्ड की कीमतों पर पड़ा है। शादी के सीजन में गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। खासकर फिजिकल गोल्ड की खरीदारी बढ़ जाती है।
जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की आशंका से बढ़ रहा निवेश
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आम तौर पर गोल्ड और स्टॉक्स की कीमतें विपरीत दिशा में होती है। फिलहाल, यह स्थिति दिख रही है। एक तरफ जहां गोल्ड में तेजी दिखी है, वही स्टॉक मार्केट में सेंटिमेंट कमजोर है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे। माना जा रहा है कि वह चीन सहित कई देशों से आयात पर टैरिफ बढ़ाएंगे। इसका असर ग्लोबल ट्रेड पर पड़ेगा। इससे स्टॉक मार्केट में भी उतारचढ़ाव बढ़ सकता है। वैश्विक स्तर पर आगे उथलपुथल की आशंका को देखते हुए गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी जारी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: SIP स्टॉपेज रेशियो लगातार चौथे महीने बढ़ा, क्या इसका मतलब है कि शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी घट रही है?
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
गोल्ड में निवेश पोर्टफोलियो को सुरक्षा प्रदान करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी 5-10 फीसदी तक हो सकती है। जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में गोल्ड नहीं है, वे गोल्ड में धीर-धीरे निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ सोने में निवेश का अच्छा विकल्प है। इसमें निवेश करना आसान है। जरूरत पड़ने पर पैसे को आसानी से निकाला जा सकता है। यही वजह है कि बीते एक साल में गोल्ड ईटीएफ में तेजी से निवेश बढ़ा है।