गोल्ड में निवेश करने वाले लोगों की दिलचस्पी गोल्ड ईटीएफ में बढ़ रही है। एनएसई पर गोल्ड ईटीएफ में इस साल अब तक कुल 17,795 करोड़ रुपये की ट्रेडिंग हुई है। यह 2023 के 9,002 करोड़ रुपये के ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब दोगुना है। गोल्ड ईटीएफ पैसिवली मैनेज्ड म्यूचुअल फंड की स्कीम है। यह स्कीम 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड में इनवेस्ट करती है। गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स को स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा या बेचा जा सकता है। इसमें निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है।