गोल्ड में 24 फरवरी को भी तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड 96 रुपये यानी 0.11 फीसदी चढ़कर 86,106 रुपये पर पहुंच गया। बीते हफ्ते लगातार सातवें हफ्ते गोल्ड में तेजी देखने को मिली थी। गोल्ड में तेजी की वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी बताई जा रही है। ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से दुनिया में व्यापार युद्ध बढ़ने का खतरा दिख रहा है। बीते सात हफ्तों में एमसीएक्स में गोल्ड ने 76,544 से 86,106 रुपये प्रति 10 ग्राम का सफर तय किया है।