Get App

सोने की कीमतों में उछाल से फायदे में गोल्ड लोन कंपनियां, जून में 20% बढ़ी डिमांड

Gold Loan: गोल्ड की कीमतों में आई हालिया उछाल का फायदा गोल्ड लोन कंपनियों को मिलता दिख रहा है। बड़ी संख्या में लोग अब गोल्ड लोन लेने का विकल्प चुन रहे हैं। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2024 की तुलना में जून में गोल्ड लोन की मांग में 20% की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने के दौरान बांटे गए लोन की संख्या इसकी पिछली तिमाही के औसत मंथली लोन के मुकाबले 12 फीसदी अधिक रही

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 5:32 PM
सोने की कीमतों में उछाल से फायदे में गोल्ड लोन कंपनियां, जून में 20% बढ़ी डिमांड
Gold Loan: गोल्ड लोन बांटने में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) सबसे आगे हैं

Gold Loan: गोल्ड की कीमतों में आई हालिया उछाल का फायदा गोल्ड लोन कंपनियों को मिलता दिख रहा है। बड़ी संख्या में लोग अब गोल्ड लोन लेने का विकल्प चुन रहे हैं। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2024 की तुलना में जून में गोल्ड लोन की मांग में 20% की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने के दौरान बांटे गए लोन की संख्या इसकी पिछली तिमाही के औसत मंथली लोन के मुकाबले 12 फीसदी अधिक रही। इस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी को छोड़ दें तो, यह ग्रोथ करीब 23 फीसदी है, जो इंडस्ट्री के औसत से अधिक है। इससे साफ पता चलता है कि गोल्ड लोन के प्रति लोगों को रुझान बढ़ा है।

गोल्ड लोन बांटने में NBFC सबसे आगे

रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड लोन बांटने में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) सबसे आगे हैं। इस सेक्टर के कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में उनकी कुल हिस्सेदारी 90% है। सोने की कीमतों में आई हालिया उछाल से इन गोल्ड लोन देने वाली NBFC कंपनियों को और फायदा हुआ है। ये कंपनियां सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिमों को संभालने के लिए भी अच्छी स्थिति में हैं। इनमें से अधिकतर का लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो 60-65% है।

इसका मतलब यह है कि कंपनियां ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर सोने के मूल्य का केवल 60 से 65% राशि ही लोन के रूप में वितरित करती हैं। इससे चलते सरकार की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी में की गई कटौती के बाद भी सोने की कीमतों में गिरावट के जोखिम को कम किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें