Gold Silver Price in Festive Season: गणेश चतुर्थी के साथ ही देश भर में फेस्टिव सीजन शुरु हो गया है। ये वह समय है जब ज्यादातर लोग गोल्ड में निवेश करना और ज्वैलरी खरीदना शुभ मानते हैं। ऐसे में ज्यादार निवेशकों और गोल्ड बायर्स के मन में सवाल है कि फेस्टिव सीजन खासकर धनतेरस और दिवाली तक गोल्ड प्राइस कहां जाएगा। क्या ये अपने पिछले पीक 56,500 रुपये प्रति ग्राम को पार करेगा या दाम गिरेंगे? अगर एक्सपर्ट की मानें तो नवंबर तक स्पॉट मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 46,000 रुपये तक नीचे गिर सकता है।
आगे क्या रहेगी गोल्ड की चाल - ये है एक्सपर्ट की राय
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक साल के अंत तक स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 46,000 रुपये तक गिर सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं करने वाला है। उन्होंने कहा कि पहले रूस और यूक्रेन के वार के कारण सोने के कीमतों में तेजी आई लेकिन अब इसका असर गोल्ड की कीमतों पर नहीं है।
तरुण तत्संगी के मुताबिक यूरोपीय और अमेरिकी देशों में मंदी की खबरें आ रही है लेकिन ये इस बार गोल्ड की कीमतों को आगे पुश करने में मदद नहीं करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बार की मंदी पिछली बार साल 2008 की तरह नहीं होने वाली क्योंकि इस बार ज्यादातर देश तैयार है। ज्यादातर देश महंगाई पर काबू पाने कि लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।
गोल्ड की कीमतों में तेजी की उम्मीद कम
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी करेंसी एक्सपर्ट भाविक पटेल ने कहा कि भारतीय रुपया कमजोर होने से एमसीएक्स में सोना चार सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि कॉमेक्स में यह छह सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन में गोल्ड की फिजिकल खरीदारी बढ़ी है और मंदी की आशंका सोने को टेलविंड दे सकती है, लेकिन इस साल गोल्ड में मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ती पैदावार के कारण किसी भी मजबूत वापसी की उम्मीद कम ही है।
आज ये रही स्पॉट मार्केट में कीमतें
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,470 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। सोने के भाव में 61 रुपये की तेजी आई। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,268 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,230 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,525 रुपये रहा।
कमोडिटी बाजार में तीन महीने के निचले स्तर पर गोल्ड
कीमती धातुओं में कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सोना कमोडिटी बाजार में तीन महीने के निचले स्तर पर रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा शुरुआती कारोबार में 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो थोड़ा ठीक होकर 50,184 रुपये पर आ गया। हालांकि, चांदी वायदा 0.21 फीसदी या 113 रुपये की तेजी के साथ 52,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। राष्ट्रीय बाजारों में सोना कमजोर रहा और 1,700 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर में तेजी और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती ने कीमती धातुओं पर दबाव डाला है। ट्रेडर्स को आज बाद में होने वाले प्रमुख अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों का इंतजार है, जो फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज-दर पर भी असर डालेगा।