Get App

Gold Price: एमसीएक्स में 6 फीसदी फिसला सोना, इन 5 वजहों से गोल्ड की कीमतें क्रैश

Gold Price: 22 अक्टूबर को एमसीएक्स में शाम की ट्रेडिंग में गोल्ड फ्यूचर्स 5:30 बजे 7,271 रुपये यानी 5.67 फीसदी गिरकर 1,21,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। अचानक गोल्ड में आई गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 6:14 PM
Gold Price: एमसीएक्स में 6 फीसदी फिसला सोना, इन 5 वजहों से गोल्ड की कीमतें क्रैश
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 22 अक्टूबर को 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 21 अक्टूबर को गोल्ड में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी।

गोल्ड में 22 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई। ऐसा लगता है कि गोल्ड के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। इस साल करीब 60 फीसदी चढ़ने के बाद गोल्ड ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 22 अक्टूबर को 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 21 अक्टूबर को गोल्ड में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.9 फीसदी टूटकर 4,032.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

एमसीएक्स में गोल्ड की कीमतें क्रैश

22 अक्टूबर को एमसीएक्स में शाम की ट्रेडिंग में Gold Futures 5:30 बजे 7,271 रुपये यानी 5.67 फीसदी गिरकर 1,21,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले 20 अक्टूबर को गोल्ड फ्यूचर्स 1,28,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अचानक गोल्ड में आई गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। हालांकि, किसी एसेट का प्राइस रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाने के बाद उसमें गिरावट आती है। इसमें टाइम करेक्शन कहा जाता है। कई एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म में गोल्ड में गिरावट का अनुमान जताया था।

ऑल टाइम हाई से 8 फीसदी फिसला सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें