Credit Cards

Gold Rate: दिल्ली में सोना 1.07 लाख रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर, दिवाली से पहले 1.20 लाख होगा सोना?

Gold Rate Today: त्योहारों से पहले सोने की चमक और बढ़ गई है। दिल्ली के बाजार में सोना पहली बार 1.07 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या सोना दिवाली से पहले 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाएगा

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: त्योहारों से पहले सोने की चमक और बढ़ गई है।

Gold Rate Today: त्योहारों से पहले सोने की चमक और बढ़ गई है। दिल्ली के बाजार में सोना पहली बार 1.07 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशक सोने-चांदी की तरफ आकर्षित हुए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या सोना दिवाली से पहले 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाएगा?

दिल्ली में सोना 1.07 लाख रुपये पर पहुंचा

दिल्ली के बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें तेजी से बढ़ीं और यह 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। मंगलवार को यह 1,06,070 रुपये पर बंद हुआ था, यानी सिर्फ एक दिन में 1,000 रुपये की उछाल देखी गई।


99.5% शुद्धता वाला सोना भी महंगा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये बढ़कर 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी बनी स्थिर लेकिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सोने की तरह चांदी ने भी रिकॉर्ड स्तर बनाया हुआ है। बुधवार को चांदी 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड पर

विदेशी बाजारों में भी सोने की चमक बरकरार रही। हाजिर सोना 3,547.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी थोड़ी कमजोर रही और 0.11 प्रतिशत गिरकर 40.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, अमेरिका की कमजोर आर्थिक स्थिति और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के चलते लोग सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर जा रहे हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, इस हफ्ते अमेरिकी बेरोजगारी और वेतन से जुड़े आंकड़े सामने आएंगे। अगर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और मजबूत होती है तो सोने को और सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा तेजी में तुरंत मुनाफावसूली की संभावना नहीं है। अमेरिकी प्रशासन और अदालतों के बीच शुल्क को लेकर विवाद और वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता से सोना और चांदी दोनों ही निवेशकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बने हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।