Get App

Gold Price: 76,900 रुपये के पार 10 ग्राम सोना, यहां जानें दिवाली पर कहां पहुंचेंगे दाम

Gold Price in Diwali 2024: पितृ पक्ष के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अब सोने का भाव 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गया है। इस समय लोग धार्मिक मान्यताओं के कारण खरीदारी और शुभ कार्यों से दूर रहते हैं, इसलिए बाजारों में कुछ सुस्ती रहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 1:49 PM
Gold Price: 76,900 रुपये के पार 10 ग्राम सोना, यहां जानें दिवाली पर कहां पहुंचेंगे दाम
Gold Price in Diwali 2024: पितृ पक्ष के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

Gold Price in Diwali 2024: पितृ पक्ष के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अब सोने का भाव 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गया है। इस समय लोग धार्मिक मान्यताओं के कारण खरीदारी और शुभ कार्यों से दूर रहते हैं, इसलिए बाजारों में कुछ सुस्ती रहती है। बीते सालों में यही ट्रेंड देखने को मिला है कि सोने का भाव पितृ पक्ष या श्राद्ध में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

आखिर क्यो बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

हालांकि, सोने की कीमतें वैश्विक घटनाओं के कारण बदलती रहती हैं। यही वजह है कि बाजार में मंदी के बावजूद सोने के दाम नहीं गिरे हैं। दिल्ली के बुलियन मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इससे पहले यह 76,350 रुपये पर बंद हुई थी। अबंस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि इस साल सोने की कीमतों में 27% की बढ़ोतरी हुई है और यह अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। मेहता के अनुसार पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध और तनाव के कारण सोने की मांग बढ़ गई है, क्योंकि लोग इसे एक सुरक्षित निवेश मानते हैं।

शादी के लिए अभी से ज्वैलरी खरीद रहे हैं ग्राहक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें