Credit Cards

Gold Price Today: शनिवार 11 जनवरी को महंगा हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। शनिवार 11 जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोना 73,000 रुपये के पार रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 79,600 रुपये के आसपास बना हुआ है। नए साल की शुरुआत से ही सोने के भाव में तेजी बनी हुई है। अब देखना होगा कि सोना जल्द नए पीक पर कब तक पहुंचेगा

अपडेटेड Jan 11, 2025 पर 6:07 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: शनिवार 11 जनवरी को महंगा हुआ सोना।

Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। शनिवार 11 जनवरी 2025 को  22 कैरेट सोना 73,000 रुपये के पार रहा। 24 कैरेट सोने का भाव 79,600 रुपये के आसपास बना हुआ है। नए साल की शुरुआत से ही सोने के भाव में तेजी बनी हुई है। अब देखना होगा कि सोना जल्द नए पीक पर कब तक पहुंचेगा। चेक करें आज दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में क्या रहा सोने का भाव।

11 जनवरी 2025 को महंगी हुई चांदी

देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 93,500 रुपये पर है। इसमें 1,000 रुपये की तेजी रही।


क्यों बढ़ रही हैं सोने के दाम?

शादी के सीजन में सोने की मांग बढ़ने से इसकी कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और देश में निवेशकों की बढ़ती रुचि ने भी सोने को महंगा कर दिया है। लोग आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने को सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं।

क्या आगे महंगा होगा सोना?

रुपये की कमजोरी भी सोने की कीमतों में इजाफा कर रही है। आने वाले दिनों में अमेरिका के आर्थिक आंकड़े, जैसे बेरोजगारी दर और पीएमआई रिपोर्ट, भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं। फिलहाल, सोने में निवेश करने वालों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

11 जनवरी 2025 को ये रहा सोने का रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 73,000 79,620
नोएडा 73,000 79,620
गाजियाबाद 73,000 79,620
जयपुर 73,000 79,620
गुड़गांव 73,000 79,620
लखनऊ 73,000 79,620
मुंबई 72,850 79,470
कोलकाता 72,850 79,470
पटना 72,900 79,520
अहमदाबाद 72,900 79,520
भुवनेश्वर 72,850 79,470
बेंगलुरु 72,850 79,470

देश में कैसे तय होती है सोने की कीमत?

सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड, अमेरिका की आर्थिक स्थिति, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें और इंटरनेशनल मार्केट का असर पड़ता है। ऐसे में सोने के दाम आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

सोने-चांदी का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।