Gold Silver Rate 1 August 2025: 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया, वहीं चांदी 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़की। इंदौर में भी सोना 550 रुपये और चांदी 800 रुपये सस्ती हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त नीति के चलते यह गिरावट आई है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 400 रुपये गिरकर 97,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को इसका भाव 98,020 रुपये था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये घटकर 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो पिछली बार 97,800 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में भी गिरावट जारी रही और यह 2,500 रुपये गिरकर 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। गुरुवार को यह 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
गिरावट की वजह: फेड का रुख और डॉलर की मजबूती
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के कोई संकेत न देना और आक्रामक रुख बनाए रखना प्रमुख कारण हैं। इससे सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग कमजोर हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने बताया कि डॉलर में मजबूती और ग्लोबल स्तर पर मांग में कमी के चलते सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन कमजोर रहा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.12 प्रतिशत बढ़कर 3,294.31 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 0.75 प्रतिशत गिरकर 36.44 डॉलर प्रति औंस रही। निवेशकों का भरोसा घटने और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से कीमतें दबाव में रहीं।
इंदौर में भी सोना-चांदी के दाम गिरे
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी गिरावट का असर दिखा। शुक्रवार को सोना 550 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 98,950 रुपये रहा। वहीं चांदी 800 रुपये सस्ती होकर 1,11,800 रुपये प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्के का भाव 1,200 रुपये प्रति नग रहा।