Credit Cards

Gold Rate: सावन शिवरात्रि से पहले सोने की कीमत में उछाल, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं

Gold Rate: त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। खासकर सावन शिवरात्रि से पहले उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोना महंगा हो गया है। सोमवार, 21 जुलाई 2025 को वाराणसी समेत कई शहरों में सोने की कीमत बढ़ गई

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement
त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है।

Gold Rate: त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। खासकर सावन शिवरात्रि से पहले उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोना महंगा हो गया है। सोमवार, 21 जुलाई 2025 को वाराणसी समेत कई शहरों में सोने की कीमत बढ़ गई, जबकि चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सावन शिवरात्रि से पहले अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये समय महंगा साबित हो सकता है। वहीं चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है।

वाराणसी में सोना 110 रुपये महंगा

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 1,00,330 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 20 जुलाई को इसका रेट 1,00,220 रुपये था। वहीं 22 कैरेट सोना भी 100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

18 कैरेट सोने की कीमत में भी हल्की तेजी देखी गई। यह 90 रुपये चढ़कर 75,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

लखनऊ और मेरठ में सोना और महंगा


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोना सबसे ज्यादा महंगा हुआ। यहां 24 कैरेट सोना 500 रुपये बढ़कर 1,01,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मेरठ में भी यही भाव देखने को मिला 24 कैरेट सोना 1,01,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं

सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया। वाराणसी समेत यूपी के ज्यादातर बाजारों में सोमवार को चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। 20 जुलाई को भी यही भाव था।

बाजार में सन्नाटा, लेकिन उम्मीद कायम

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से बाजार में ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। खरीदारी में मंदी देखी जा रही है, जिससे बाजार थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है। हालांकि, तिवारी का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार हो रही हलचल की वजह से सोने की कीमतों में आगे भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसलिए ग्राहक सोच-समझकर निवेश करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।