Gold Price Today: दिल्ली में सोना-चांदी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। होली से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल आया है। दिल्ली में सोना 89,500 रुपये और चांदी 1,01,200 रुपये पर है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। ये अब तक का गोल्ड का रिकॉर्ड स्तर है।वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले पांच महीनों का उच्चतम स्तर है।