Gold Rate Today: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोना 500 रुपये चढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक की एक ऊंची कीमत मानी जा रही है। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
चांदी की बात करें तो इसमें भी 1,000 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। अब चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,370 रुपये गिरकर 99,000 रुपये प्रति किलो रह गई थी, लेकिन बुधवार को इसमें फिर उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बरकरार रही। हाजिर सोना 0.7% या 23.16 डॉलर बढ़कर 3,323.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
क्यों महंगा हो रहा है गोल्ड
कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-जिंस रिसर्च कायनात चैनवाला ने बताया कि सोने की कीमतों में तेजी इसलिए आई है क्योंकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के प्वाइंट्स और आने वाली नीतियों के संकेतों का इंतजार कर रहा है। इस बढ़ोतरी से यह साफ है कि निवेशक अब भी सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं।