Gold Rate Today: आज शुक्रवार 30 मई को सोने के भाव हरे निशान पर खुले। कल की तुलना में सोने का दाम में 400 रुपये तक बढ़त रही। 24 कैरेट सोने का भाव 97,400 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 89,300 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यहां जानें आज गुरुवार 30 मई 2025 को देश के बडे़ शहरों में क्या रहा सोने-चांदी का भाव।