गोल्ड ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। 16 अप्रैल को यह 3,266.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड में तूफानी तेजी दिखी। गोल्ड फ्यूचर्स 16 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 1,079 रुपये यानी 1.15 फीसदी के उछाल के साथ 94,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। 15 अप्रैल को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इससे पहले इंडिया में गोल्ड कभी इस लेवल पर नहीं गया था।