सोने में 4 जून को तेजी दिखी। इकोनॉमिक स्लोडाउन के संकेतों और जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ा। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स दोपहर में 544 रुपये यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 97,069 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। विदेश में भी सोने में तेजी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी चढ़कर 3,370.67 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी उछाल के साथ 3,394.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
