गोल्ड की कीमतें नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। घरेलू बाजार में सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। विदेश में भाव 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार जा चुका है। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और इकोनॉमी के मंदी में जाने की आशंका से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। इसका असर इसकी कीमतों पर दिख रहा है। गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है। दुनिया में अनिश्चितता बढ़ने पर गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है।