Get App

Gold Rate Today: सोना 90000 रुपये के करीब, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और जियोपॉलिटिकल स्थितियों की वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। इससे देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल गोल्ड में नरमी की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि, बीच-बीच में प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतों में उतारचढ़ाव दिख सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 9:56 AM
Gold Rate Today: सोना 90000 रुपये के करीब, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 18 मार्च की सुबह गोल्ड फ्यूचर्स 369 रुपये यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 88,375 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

गोल्ड की कीमतें नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। घरेलू बाजार में सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। विदेश में भाव 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार जा चुका है। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और इकोनॉमी के मंदी में जाने की आशंका से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। इसका असर इसकी कीमतों पर दिख रहा है। गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है। दुनिया में अनिश्चितता बढ़ने पर गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है।

पिछले हफ्ते कीमतों में 3 फीसदी उछाल

कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) में 18 मार्च की सुबह गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) 369 रुपये यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 88,375 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गोल्ड (999 प्योरिटी) की कीमत 17 मार्च को 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। पिछले हफ्ते गोल्ड (Gold) में करीब 3 फीसदी तेजी देखने को मिली। घरेलू और विदेशी दोनों ही मार्केट्स में गोल्ड की कीमत अपने रिकॉर्ड हाई पर हैं।

टैरिफ वॉर ने बढ़ाई गोल्ड की चमक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें