गोल्ड की कीमतें 22 अप्रैल को 1 लाख के पार चली गईं। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 1,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। जीएसटी शामिल करने पर कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गई। उधर, कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है गोल्ड इंडेक्स गिरकर तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है। इससे सोने को सपोर्ट मिला है। गोल्ड की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। सवाल है कि गोल्ड में निवेश के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?