सोने ने 28 मार्च को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 90,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोने की कीमतें उम्मीद से तेज बढ़ रही हैं। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सोने में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 312 रुपये यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 88,696 रुपये पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्पॉट गोल्ड 3,079.01 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 3,086.80 डॉलर प्रति औंस पर था। सवाल है कि आखिर सोने की कीमतें कहां तक जाएंगी?